चीन और अमरीका के बाद भारत,विश्व का सबसे ज्यादा अंडा उत्पादक देश है और अमरीका,चीन, ब्राजील और मैक्सिको के बाद विश्व का पांचवां सबसे से ज्यादा मांस हेतु मुर्गियों का उत्पादक देश है।लेयर मुर्गीपालन ब्यवसाय से भारत में बेरोजगारी भी काफी हद तक कम हुई है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर बैंक से लोन लेकर लेयर मुर्गीपालन ब्यवसाय की शुरुआत की जा सकती है और कई योजनाओं में तो बैंक से लिए गए लोन पर सरकार सबसिडी भी देती है। कुल मिलाकर लेयर मुर्गीपालन व्यवसाय के जरिए मेहनत और लगन से सिफर से शिखर तक पहुंचा जा सकता है। कृपया आप इस लेख को भी पढ़ें लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी) देने की चार्ट
अगर आप मुर्गीपालन ब्यवसाय करतें हैं और अपने ब्यवसाय में अधिक से अधिक लाभ कमाना चाहतें हैं तो फेसबुक ग्रुप लाभकारी मुर्गीपालन और पशुपालन कैसे करें? का सदस्य बनें ।
निम्नलिखित लिंक को क्लिक कर अंडे देनेवाली मुर्गियों की विश्वस्तरीय एवं १०० % गारंटीड दवायें ऑनलाइन खरीदें और अपने लेयर मुर्गीपालन व्यवसाय के मुनाफे को बढ़ायें।बस एक बार तो आजमा कर तो देखें ग्रोवेल की अंडे देनेवाली मुर्गियों की दवाओं को ।
यहाँ क्लिक करें और ग्रोवेल की विश्वस्तरीय अंडे देनेवाली मुर्गियों दवाओं को खरीदें