लेयर मुर्गी की दवा(अंडे देने वाली मुर्गी) देने की चार्ट प्रसिद्ध मुर्गीपालन के बैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई है , इस लेयर मुर्गी की दवा देने की चार्ट को अनुसरण करने पर अधिक से अधिक और अच्छे क्वालिटी के अंडे का उत्पादन किया जा सकता है।जैसा की हम सभी जानतें हैं की एक स्वस्थ लेयर मुर्गी (अंडे देने वाली मुर्गी ) को समुचित पोषण,उचित मात्रा में प्रोटीन्स ,विटामिन्स ,मिनिरल्स ,कैल्सियम और शुद्ध पानी के अलावा स्वच्छ और शुद्ध वातावरण की आवश्य्कता होती है।
एक और महत्वपूर्ण बात यह है की लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी) को उम्र की विभिन्न अवस्थाओं में विभिन्न पोषक तत्वों की आवश्य्कता होती है ,ताकि मुर्गियां स्वस्थ रह सकें और अधिक से अधिक अच्छे क्वालिटी के अंडे दे सकें ।ग्रोवेल ने विश्वविख्यात मुर्गी के बैज्ञानिकों और सलाहकारों के सहायता से लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी) देने की एक चार्ट तैयार किया है ,जो की निम्नांकित है ।
- Viraclean – विराक्लीन : फार्म में चूजों के आने से तीन दिन पहले शेड की सफाई करनी चाहिए और तीन दिनों तक शेड के अंदर और बाहर नियमित रूप से विराक्लीन का छिड़काव करना चाहिये। चूजों के आने से चौबीस (24) घंटे पहले सभी फीडर, ड्रिंकर और उपकरणों को विराक्लीन घोल से धोना चाहिए। एक बार जब चूजें शेड में पहुंच जाएं, तो सप्ताह में तीन बार शेड के अंदर और बाहर नियमित रूप से विराक्लीन का छिड़काव करना चाहिए।
- Aquacure – एक्वाक्योर :नियमित रूप से पीने के पानी में मिलाना चाहिए। एक्वाक्योर मिलाये हुये पानी के साथ भी दवाएं दी जा सकती हैं।
- Electral Energy –एलेक्ट्रल एनर्जी :चूजों के फार्म में आने के बाद तीन दिन सुबह में एलेक्ट्रल एनर्जी देनी चाहिए। गर्मियों में या किसी भी टीके और तनाव से बचने के लिये, इसे टीकाकरण से पहले और बाद में नियमित रूप से दिया जाना चाहिए।
- Respiratory Herbs – रेस्पिरेटरी हर्ब्स: तीसरे से छठे दिन तक बीमारी से बचाव के लिये देनी चाहिये । बीमारी से बचाव के लिये खुराक एक मिलीलीटर 100 पक्षियों के लिए है। सी.आर.डी और ई. कोलाई की स्थिति में, स्वस्थ होने तक प्रत्येक 100 पक्षियों के लिए खुराक 5-10 मिली होनी चाहिए। जब भी सांस से सम्बंधित बीमारी के लक्षण नजर आएं तो इसे देने की सलाह दी जाती है।
- Amino Power – अमीनोपॉवर : पहले दिन से मानक अंडा उत्पादन वक्र प्राप्त करने तक प्रत्येक सप्ताह दिया जाना चाहिए। मानक अंडा उत्पादन वक्र प्राप्त करने के बाद इसे एक सप्ताह में तीन बार दिया जाना चाहिए।
- Growvit –A – ग्रोविट– ए : पहले सप्ताह से चौथे सप्ताह तक सप्ताह में तीन बार प्रत्येक सप्ताह देना चाहिए।
- Growvit Power –ग्रोविट पॉवर : दूसरे सप्ताह से पांचवें सप्ताह तक ग्रोविट पॉवर (Growvit Power) और ग्रो बी-प्लेक्स (Grow-B-Plex) 50/50 अनुपात के मिश्रण के साथ सप्ताह में तीन बार दिया जाना चाहिए।
- Grow B-Plex ग्रो बी–प्लेक्स : सोलहवें सप्ताह से दिया जाना चाहिए और अंडे के उत्पादन की शुरुआत तक एक सप्ताह में तीन बार देना चाहिए और नियमित अंडा उत्पादन के लिए सप्ताह में एक बार जारी रखना चाहिए।
- Growmin Forte Plus –ग्रोमिन फोर्ट प्लस: शरीर के सामान्य वजन में सुधार, अंडे के उत्पादन और उत्तम दर्जे के अंडे के उत्पादन के लिए सप्ताह में तीन बार, चौथे सप्ताह से छठे सप्ताह तक दिया जाना चाहिए।
- Growlive Forte – ग्रोलिव फोर्ट : चौथे से छठे सप्ताह तक सप्ताह में तीन बार देना चाहिए।
- Grow Cal –D3 –ग्रो–कैल डी3 : अंडे के उत्पादन की शुरुआत से ही देना शुरू कर देना चाहिए और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले अंडे के उत्पादन के लिए एक सप्ताह में तीन बार देना चाहिए। पतले खोल वाले अंडे और फटे अंडे को रोकने के लिए इसे देने की सलाह दी जाती है।
- Grow E- Sel – ग्रोई–सेल : त्वचाशोथ या ‘डर्मेटाइटिस’ इस बीमारी में त्वचा में लाली, शोथ, खुजलाहट आदि होती है, और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जाना चाहिए । फटे और पतले खोल वाले अंडों के उत्पादन के अवस्था में भी दिया जाना चाहिए ।
लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी) देने के आवश्यक निर्देश :
- अगर एक ही दिन दो दवाइयां दी जा रही हो तो एक दवा सुबह में और दुसरी दवा शाम में देनी चहिये।
- लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी)को चार्ट के अनुसार दवा पहले दिन से देनी चहिये ताकि बेहतर से बेहतर परिणाम मिल सके।
- सभी दवाइयां जरुरी नहीं है लेकिन बेहतर से बेहतर परिणाम पाने के लिये चार्ट के अनुसार दवा दे सकतें हैं।
- चार्ट में लिखे अनुसार दवा तालिका से एक से तीन(१-३) दिन आगे पीछे भी दवा दी सकती है।
लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी) देने का सही और उचित तरीका :
हमेशा ध्यान रखें की मुर्गियां दवा मिले हुये पानी पूरी तरह पि जायें ,दवा मिला पानी ड्रिंकर में बचा ना रहे ।
- दवा मिले हुये पानी ड्रिंकर में उतना ही रखें की मुर्गियां दो घंटे के अंदर दवा मिले पानी पि जायें ।
- अच्छे से अच्छे परिणाम के लिए मुर्गियों की दवा पहले दिन से चार्ट के अनुसार दें ।
- मुर्गियों की दवा देने के पहले दवा के बोतल को अच्छी तरह से हिला लें ।
- मुर्गियों की दवा को पानी या दाना में अच्छी तरह से मिलायें।
- मुर्गियों की दवा को समुचित संख्या में ड्रिंकर और फीडर रखें ।
-
मुर्गियों की दवा को सुबह में ही देने का प्रयास करें ।
कृपया आप इसे भी पढ़ें ब्रायलर मुर्गियों की दवा देने का चार्ट
अगर आप मुर्गीपालन ब्यवसाय करना चाहतें हैं या अपने मुर्गीपालन ब्यवसाय में अधिक से अधिक लाभ कमाना चाहतें हैं तो फेसबुक ग्रुप लाभकारी मुर्गीपालन और पशुपालन कैसे करें? का सदस्य बनें ।
मुर्गियों की विश्वविख्यात और १०० % गारंटीड दवायें ऑनलाइन खरीदें ।